सड़क पर खड़े खम्भे तार द्वारा सम्बन्धित होते हैं। यदि एक लड़का एक खम्भे पर आघात करे तथा दूसरा लड़का दूसरे खम्भे पर कान लगाकर सुने तो उसे ठोंकने की आवाज दो बार सुनाई देती है,क्यों? कौन-सी आवाज पहले सुनाई देती है और क्यों?
एक आवाज तार में से होकर तथा दूसरी आवाज वायु में से होकर दूसरे लड़के तक पहुँचती है। अतः उसे ठोंकने की आवाज दो बार सुनाई…