जब रेलगाड़ी प्लेटफार्म से गुजरती है तो पटरी के पास खड़ा व्यक्ति रेलगाड़ी की ओर खिंचाव बल का अनुभव करता है,क्यों?
जब रेलगाड़ी प्लेटफार्म से गुजरती है तो व्यक्ति और रेलगाड़ी के मध्य की वायु तीव्र वेग से गति करती है। फलस्वरूप वायुदाब कम हो जाता है। अतः व्यक्ति रेलगाड़ी की ओर खिंचाव बल का अनुभव करता है।