किसी गतिमान ध्वनि-स्त्रोत की केवल ध्वनि सुनकर हम यह कैसे जान लेते हैं कि वह पास आ रहा है अथवा दूर जा रहा है?
यदि आवृत्ति बढ़ती हुई (अर्थात ध्वनि तीक्ष्ण ) प्रतीत होती है तो ध्वनि-स्त्रोत पास आ रहा होता है और यदि आवृत्ति घटती हुई (अर्थात ध्वनि मोटी) प्रतीत होती है तो ध्वनि-स्र्तोत दूर जा रहा होता है।