क्या कारण है कि लोहे की बनी गेंद जल में डूब जाती है परन्तु लोहे की जहाज जल पर तैरती है?
जब लोहे की गेंद को जल में डुबाया जाता है तो वह अपने आयतन के बराबर जल हटाता है, चूँकि लोहे की गेंद का आयतन कम है अतः वह कम मात्रा में जल हटा पाती है जिससे उत्पलावन बल का मान कम होने से लोहे की गेंद जल में डूब जाती है। जहाज चपटा होने के कारण उसका आयतन अधिक होता है तथा वह अधिक मात्रा में जल हटाता है जिससे उत्पालवन बल का मान बढ़ जाता है तथा जहाज जल की सतह पर तैरता रहता है।