. पौध-घर की दीवारें तथा छतें काँच की क्यों बनी होती है?

काँच की विशेषता यह होती है कि यह निम्न ताप पर विकीर्ण ऊष्मा-विकिरण को अवशोषित कर लेता है किन्तु उच्च ताप पर विकीर्ण ऊष्मा-विकिरण को पार जाने देता है। सूर्य से आने वाला विकिरण उच्च ताप पर विकीर्ण होने से पौध-घर के अन्दर चला जाता है किन्तु पौधों से विकीर्ण विकिरण ताप कम होने से पौध-घर से बाहर नहीं जा पाता। अतः पौध-घर गर्म रहता है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org