. शहरों में जल वितरण करने के लिये जल की टंकियां ऊँचाई पर बनाई जाती है क्यों?
शहरों में जल वितरण करने के लिये जल की टंकियां ऊँचाई पर बनाई जाती है क्योंकि जल स्तम्भ जितना ऊँचा होगा, उतना ही उसका दाब अधिक होगा। अधिक दाब के कारण ही शहरों में ऊँचे मकानों में जल सरलता से चढ़ जाता है। इस प्रकार ऊँचाई और समतल धरातल पर स्थित मकानों में रहने वाले व्यक्तियों को जल सहज ही उपलब्ध हो जाता है।