शीत ऋतु में बादल होने पर, रात दिन की अपेक्षा गर्म प्रतीत होती है,क्यों?

बादल होने पर दिन के समय सूर्य से आने वाले ऊष्मा-विकिरण बादल से परावर्तित हो जाते हैं अतः दिन ठंडा में ठंडा लगता है, किन्तु रात के समय पृथ्वी के ऊष्मा-विकिरण बादल से परावर्तित होकर पृथ्वी पर ही वापस लौट आते हैं। अतः रात गर्म प्रतीत होती है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org