धातु के प्याले से गर्म चाय पीना कठिन है जबकि चीनी मिट्टी के प्याले से गर्म चाय पीना आसान होता है, क्यों?
धातु ऊष्मा का सुचालक है जिससे चाय से ऊष्मा धातु से होकर होठों तक पहुँच जाती है परन्तु चीनी मिट्टी उष्मा की कुचालक है जिससे चाय से उष्मा चीनी मिट्टी से होकर होठों तक नहीं पहुँचती है।