कई बार ऐसा होता है कि हमें देखने पर जो अनुभव होता है, वास्तविकता उससे बिलकुल भिन्न होती है।क्यों?
कई बार ऐसा होता है कि हमें देखने पर जो अनुभव होता है , वास्तविकता उससे बिलकुल भिन्न होती है। ऐसी स्थिति को दृष्टि भ्रम कहते है। इसके कई कारण ही सकते हैं। कभी तो ऐसा होता है कि आँखें किसी चीज या दृश्य को ठीक से देखे बिना ही उसके बारे में गलत विवरण मस्तिष्क को भेज देती है। जिससे गलतफहमी पैदा हो जाती है या ऐसा भी होता है कि मस्तिष्क, आँखों द्वारा भेजे गये किसी विवरण पर बिना अधिक ध्यान दिये एक ऐसी धारणा बना लेता है जो सही नहीं है।