मशीनों को ठंडा करने के लिये उनके चारों ओर ठंडा पानी क्यों प्रवाहित किया जाता है?
मशीनों को ठंडा करने के लिये उनके चारों ओर ठंडा पानी इसलिए प्रवाहित किया जाता है ताकि पानी की विशिष्ठ ऊष्मा अधिक होने के कारण यह मशीनों से अधिक ऊष्मा ग्रहण कर उन्हें अधिक समय तक ठंडा रख सकें।