माइटोकोंड्रिया को कोशिका का शक्तिगगृह क्यों कहा जाता है?
माइटोकोंड्रिया में ही ग्लूकोस का ऑक्सीकरण होता है क्योंकि ऑक्सीकरण से सम्बंधित एंजाइम इसी कोशिकांग में होते है तथा ऑक्सीकरण के फलस्वरूप ऊर्जा ए. टी. पी. (A T P) के रूप में बाहर निकलती है अतः इसे कोशिका का शक्तिगृह कहते हैं।