नाख़ून एवं बाल काटने पर दर्द क्यों नहीं होता है?
शरीर के किसी भी अंग/भाग में दर्द की अनुभूति तब होती है जब उसमें स्नायु एवं रक्त संचार होता रहे। नाख़ून एवं बाल शरीर के ऐसे अंग है जिनमें न ही स्नायु होते है और न ही इनमें रक्त संचार होता है अतः जब इनको काटा जाता है तो हमें दर्द की अनुभूति नहीं होती है।