क्या कारण है कि नौसादर, आयोडीन और कपूर के गरम करने पर ये बिना पिघले ही सीधे गैसीय अवस्था में आ जाते है?
नौसादर, आयोडीन तथा कपूर के अणुओं के मध्य बल का मान बहुत कम होता है। गर्म करने पर यह बल नष्ट हो जाता है तथा अणु स्वतन्त्र होकर गैसीय अवस्था में आ जाते है। अतः इन पदार्थो को गर्म करने पर ये बिना द्रव अवस्था में आये सीधे ही गैसीय अवस्था में आ जाते है। पदार्थो के इस गुण को उर्ध्वपातन कहते हैं।