छोटे बर्तन में बड़े गुब्बारे को कैसे डाला जा सकता है?
वायु ताप पाकर फैलती है उसी तरह कम तापमान पर वह सिकुड़ती है अर्थात उसके अणुओं के बीच की दूरी कम हो जाती है| गुब्बारे को बर्फ युक्त ठंडे पानी में रखा जाता है जिससे गुब्बारा धीरे-धीरे सिकुड़ने लगा और जब गुब्बारे का आकार इतना छोटा हो जाये कि वह बर्तन में आ सके तो गुब्बारे को बर्तन में डाल दिया जाता है।