पहाड़ गर्मियों में भी ठंडा क्यों रहता है?
पहाड़ो पर वायु विरल होती है अतः धुल के कण कम होते है जिससे ऊष्मा-विकिरण का अवशोषण कम होता है। साथ ही साथ पहाड़ पर सूर्य की किरणे तिरछी पड़ती है। कई स्थानों पर ये किरणे पहुँच भी नहीं पाती इसलिए गर्मियों में भी पहाड़ ठंडा रहता है।