नदी पर जो बाँध बनाये जाते हैं उनकी नीचे की चौड़ाई ऊपर से काफी अधिक क्यों होती है?
बाँध में नीचे की ओर पानी का दबाव अधिक होता है। गहराई बढ़ने के साथ पानी का दबाव भी बढ़ता जाता है और नीचे से ऊपर की ओर आते हुये बाँध पर दबाव क्रमशः घटता जाता है इसी दबाव के कारण बांध नीचे से अधिक चौड़ा रखा जाता है।