ऐसी टेस्ट ट्यूब को जिसमें पानी उबाला जा रहा हों, कैसे पकड़ा जाना सम्भव है?
ऐसी टेस्ट ट्यूब को जिसमें पानी उबाला जा रहा हो हाथ से पकड़ा जाना सम्भव है। ऐसी स्थिति में टेस्ट ट्यूब को पैंदी से गरम नहीं करके पानी की सतह की ओर से गरम करते हैं। गरम होकर पानी हल्का होता है तथा यह पैंदी की ओर नहीं जा कर उबलकर भाप में बदलता जाता है और नीचे के पानी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और हम टेस्ट ट्यूब को आराम से पकड़े रह पाते हैं।