गर्मी के दिनों में पसीना अधिक क्यों आता है?
वातावरण में अधिक गर्मी के समय परिश्रम करने पर या कोई काम करते समय शरीर से पसीना आने लगता है। इसका मुख्य कारण जब शरीर बहुत गर्म हो जाता है तो शरीर की स्वेद ग्रन्थियों को सन्देश पहुँचाता है जिसके कारण पसीना त्वचा छिद्रों से बाहर निकलने लगता है तथा पसीना हवा द्वारा वाष्पीकृत होने पर ठंडक महसूस होती है तथा पसीना बाहर निकलने से शरीर की ऊष्मा भी नियंत्रित रहती है तथा बेचैनी दूर होती है।