गर्मियों में कुओं का पानी ठंडा रहता है जबकि सर्दियों में गरम , क्यों?
पृथ्वी ऊष्मा का कुचालक है इसलिए गर्मियों में वायुमंडलीय ऊष्मा पृथ्वी के अन्दर नहीं जाने पाती तथा सर्दियों में पृथ्वी की ऊष्मा वायुमंडल में नहीं आने पाती है, अतः गर्मियों में कुओं का पानी ठंडा तथा जाड़ो में गरम रहता है।