- राजस्थान भारतीय संघ का एक राज्य है, जहाँ अन्य भारतीय राज्यों की तरह संसदीय शासन प्रणाली की व्यवस्था है।
- सम्पूर्ण राज व्यवस्था संवैधानिक व्यवस्था के अन्तर्गत व्यवस्थापिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका द्वारा संचालित की जाती है।
- राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था अथवा लोक प्रशासन का उद्देष्य राज्य के बहुमुखी विकास के साथ-साथ जनता के हितों की रक्षा करना तथा शांति एवं व्यवस्था हेतु कानून का शासन करना है।
- राजस्थान का वर्तमान स्वरुप 1 नवंबर 1956 को अस्तित्व में आया था ।
- राजस्थान के पहले आम चुनाव जनवरी 1952 में हुए थे एवं पहले आम चुनाव में विधानसभा में कुल 160 सीटे थी ।
- राज्य के प्रथम मनोनीत मुख्यमंत्री – हीरा लाल शाश्त्री (1949-1951)
- राज्य के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री – टीकाराम पालीवाल (1952).
- राहत के प्रथम राजयपाल गुरुमुख निहाल सिंह थे ।
राजस्थान GK नोट्स