रुपए के बाह्य मूल्य की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए उषा थोराट के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन किया गया

भारतीय रिजर्व बैंक ने बाजारों से संबंधित मुद्दों पर गौर करने और रुपये के बाहरी मूल्य की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए उचित नीतिगत उपायों की सिफारिश करने के लिए पूर्व उप राज्यपाल उषा थोराट की अध्यक्षता में अपतटीय रुपये के बाजारों पर आठ सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया है.

इस समिति के कार्य में ऑफशोर रूपी मार्केट/अपतटीय रुपए बाज़ार (Off Shore Rupee Market) के विकास के कारकों पर भी ध्यान देने के साथ ही यह समिति घरेलू बाज़ार में विनिमय दरों तथा बाज़ार तरलता पर अपतटीय बाज़ारों से पड़ने वाले प्रभावों का भी अध्ययन करेना है.

यह समिति भारतीय मुद्रा के अप्रवासी भारतीयों के बीच चलन/उपयोग बढ़ाने के प्रयासों पर भी विचार करेगी।
स्रोत- द हिंदू बिजनेस लाइन
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org