केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन अध्यादेश 2019 को मंजूरी दी

  1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरवार को जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन अध्यादेश 2019 को मंजूरी प्रदान कर दी। देर शाम वित्त मंत्री अरूण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि केंद्रीय कैबिनेट कर बताया कि केंद्रिय कैबिनेट ने जम्मू -कश्मीर रिजर्वेशन ऑर्डिनेंस 2019 को मंजूरी दे दी है।
  2. बता दें इस अमेंडमेंट के तहत जो लोग अंतराष्ट्रीय सीम के पास रहते हैं , उन्हें आरक्षण का लाभ दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि 2004 से अबतक केवल निंयत्रण रेखा के साथ रहने वाले लोगों को आरक्षण का लाभ मिलता था।
  3. इसके अलावा संसोधन ऑर्डर 2019 को भी मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि इसके तहत जम्मू और कश्मीर में मौजूद आरक्षण के अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों को शैक्षिक संस्थानों और सरकारी नौकरियों में 10 फिसदी आरक्षण मिलेगा।
  4. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया । केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज की बैठक में जम्मू कश्मीर सरकार के जम्मू कश्मीर संशोधन अध्यादेश को राष्ट्रपति द्वारा जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी ।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org