विद्युत्-हीटर का स्विच ऑन करने के कुछ समय बाद हीटर का ताप स्थिर हो जाता है, यद्यपि उसमें धारा प्रवाहित होती रहती है,क्यों?
स्थायी अवस्था में आने पर हीटर से चालन, संवहन व विकिरण द्वारा ऊष्मा हानि की दर, हीटर में उत्पन्न होने वाली ऊष्मा की दर के बराबर हो जाती है। अतः स्विच ऑन करने के कुछ समय बाद हीटर का ताप स्थिर हो जाता है।