सर्दी के दिनों में पानी के नल क्यों फट जाते हैं?
सर्दी के दिनों में जब अधिक ठण्ड पड़ती है तो 4°से कम तापमान पर पानी बर्फ में बदल जाता है तथा 4° से नीचे तापमान पर पानी का आयतन बढ़ता है अर्थात बर्फ जमने पर बर्फ का आयतन बढ़ जाता है। आयतन बढ़ने से ही सर्दी के दिनों में नल के पाइप फट जाते हैं।