किसी ऑफिस , कार या दुकानों पर लगे काले शीशे से बाहर से अन्दर देखने पर अन्दर की कोई चीज दिखाई क्यों नहीं देती है?
इन काले रंग के शीशे की एक सतह पर धातु अवक्षेप का लेप किया जाता है। इससे प्रकाश की बहुत कम किरणें उन शीशों से गुजर पाता है और इसका परिणाम यह होता है कि अन्दर जो व्यक्ति होता है वह बाहर की तो सारी स्थिति का अवलोकन कर सकता है, किन्तु बाहर वाला इससे वंचित रह जाता है।यदि हमें अन्दर की स्थिति का अवलोकन करना है तो बाहर की रोशनी को कम करके शीशे के नजदीक जाकर देखें तो धुँधला दृश्य दिखाई देगा।