गर्मी में गहरे रंग वाले कपड़े पहनने से अधिक गर्मी क्यों लगती है?
यह तो हम सभी जानते ही है कि गहरे रंग गर्मी अर्थात ताप को अधिक मात्रा में अवशोषित कर लेता है। गहरे रंग उष्मीय विकिरणों का अधिक मात्रा में अवशोषण करते है अतः गर्मी अधिक लगती है। इसी कारण गर्मियों के दिनों में हल्के रंगों के कपड़ों का प्रयोग किया जाना चाहिए।