गर्मी के दिनों में पेड़ के नीचे खड़े रहने पर हमें शीतलता का अनुभव क्यों होता है?
पौधे दिन के समय वाष्पोत्सर्जन की क्रिया करते है जिसके कारण पत्तियों में उपस्थित रन्ध्रों के द्वारा जल वाष्प बूंदों के रूप में बाहर निकालती है। यही जल वाष्प जब हवा से टकराती है तो हमें शीतलता का अनुभव प्रदान करती है।