काँच की गिलास में भीतरी पेंदे में कागज़ चिपका कर उसे पानी से भरे बर्तन में उल्टा डुबाने पर कागज़ क्यों नहीं भीगता है?
किसी काँच की गिलास में भीतरी पेंदे पर कागज़ चिपकाकर उसे पानी के बर्तन में उल्टा डुबाने पर वह नहीं भीगता है क्योंकि गिलास के अन्दर हवा होती है जी पानी को ऊपर चढ़ने से रोकती है अतः गिलास को जब उल्टा डुबा कर पुनः पानी से बाहर निकाला जाता है तो कागज़ नहीं भीगता है।