बिजली के बल्ब में रोशनी कैसे पैदा होती है?
बिजली के बल्ब में टंगस्टन धातु का एक तंतु कांच के एक बल्ब में बंद होता है| जब इस तंतु में से विद्युत धारा प्रवाहित हो जाती है तो यह गर्म हो जाता है और ऊष्मा तथा प्रकाश पैदा करता है तंतु को जलने से बचाने के लिए बल्ब के अंदर ऑर्गन गैस भरी जाती है|