ग्वारपाठे के पौधे को घर में बने जलकुंड में लगा देने पर वह गलकर नष्ट क्यों हो जाते हैं?
ग्वारपाठे के पौधे को घर में बने जलकुंड में रोपित कर दिया जाये तो वह गलकर नष्ट हो जाता है क्योंकि ग्वारपाठा शुष्क आवास का पौधा है उसमें जलीय आवास के अनुसार अनुकूलन नहीं होते हैं| अतः वह गलकर नष्ट हो जाता है।