राजस्थान की भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार {राजस्थान GK अध्ययन नोट्स}

  • राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ जो इसे भारत का सबसे बड़ा राज्य बनाता है।
  • राजस्थान की भौगोलिक स्थिति : अक्षांक: 23.3′ उत्तर से 30.12′ उत्तरी अक्षांश, देशान्तर: 69.30′ पूर्व से 78.17′ पूर्व देशान्तर
  • राजस्थान के पश्चिम में पाकिस्तान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब (भारत), उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है।
  • राजस्थान की आकृति लगभग पतंगाकार है।
  • इसकी सीमा की लंबाई 5920 किलोमीटर है जिसमें से पाकिस्तान को स्पर्श करने वाली अंतराष्ट्रीय सीमा 1070 किलोमीटर है जिसे रेडक्लिफ लाइन के नाम से जाना जाता है । इस अंतराष्ट्रीय सीमा के इस पार राजस्थान के श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिले स्थित हैं।
  • राजस्थान राज्य के 2 जिले श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़, पडोसी राज्य पंजाब के 2 जिलों फाजिल्का एवं मुक्तसर से सीमा बनाते है ।
  • राजस्थान राज्य के 6 जिले हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर पडोसी राज्य हरयाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गाव, मेवात जिलों से सीमा बनाते है ।
  • राजस्थान राज्य के 2 जिले भरतपुर एवं धौलपुर, पडोसी राज्य उत्तरप्रदेश के 2 जिलों मथुरा एवं आगरा से सीमा बनाते है ।
  • राजस्थान राज्य के 10 जिले धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा, बारा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा पडोसी राज्य मध्यप्रदेश के मुरैना, शिवपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, शाहजाहपुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ से सीमा बनाते है । यह राजस्थान की सबसे लम्बी अंतर्राज्यीय सीमा है
  • राजस्थान राज्य के 6 जिले बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालोर, बाड़मेर पडोसी राज्य गुजरात के बनासकंठा, साबरकांठा, गोधरा, दाहोद से सीमा बनाते है ।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org