राजस्थान की अर्थव्यवस्था {Economy of Rajasthan} राजस्थान GK अध्ययन नोट्स

राजस्थान की अर्थव्यवस्था

  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था मुख्य रुप से कृषि कार्यों एव पशुपालन पर ही निर्भर करती है, तथा कृषि के उपरान्त पशुपालन को ही जीविका का प्रमुख साधन माना जा सकता है।
  • अल्प व अनियमित वर्षा के बावजूद, यहाँ लगभग सभी प्रकार की फ़सलें उगाई जाती हैं।
  • रेगिस्तानी क्षेत्र में बाजरा, कोटा में ज्वार व उदयपुर में मुख्यत: मक्का उगाई जाती हैं। राज्य में गेहूँ, जौ , दलहन (मटर, सेम व मसूर जैसी खाद्य फलियाँ), गन्ना व तिलहन के साथ भी है। कपास व तंबाकू महत्त्वपूर्ण नक़दी फ़सलें हैं।
  • माही, चंबल एवं ‘इंदिरा गांधी नहर परियोजनाओं’ के क्षेत्रों में फ़सल के कुल क्षेत्रफल में बढ़ोतरी हुई है।
  • हाँलाकि यहाँ का अधिकांश क्षेत्र शुष्क या अर्द्ध शुष्क है, फिर भी राजस्थान में बड़ी संख्या में पालतू पशू हैं व राजस्थान सर्वाधिक ऊन का उत्पादन करने वाला राज्य है। ऊँटों व शुष्क इलाकों के पशुओं की विभिन्न नस्लों पर राजस्थान का एकाधिकार है।
  • राजस्थान खनिज एवं पेट्रोलियम के क्षेत्र में भी निर्णायक भूमिका निभाने को अग्रसर है
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org