कृषि आधारित उद्योग {Agriculture Based Industries} राजस्थान GK अध्ययन नोट्स

  • अपनी विविध कृषि-जलवायु स्थितियों के लिए जाना जाने वाला राजस्थान कई फसलों की खेती वाली समृद्ध कृषि अर्थव्यवस्था से लैस है।
  • राज्य तिलहन, बीज मसालों और मोटे अनाजों का भारत का सबसे बड़ा उत्पादक है। यह सोयाबीन, गेहूं, चना, मूंगफली और दालों का सबसे बड़ा उत्पादक है।
  • राजस्थान में एग्रो फूड पार्क हैं इन जगहों में पर स्थित है : अलवर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर । इन पार्कों का विकास रीको द्वारा किया गया है
  • कृषि प्रसंस्करण एवं कृषि कारोबार के संवर्द्धन के लिए नीति 2010
  • अपनी विविध कृषि-जलवायु स्थितियों के लिए जाना जाने वाला राजस्थान कई फसलों की खेती वाली समृद्ध कृषि अर्थव्यवस्था से लैस है। राज्य तिलहन, बीज मसालों और मोटे अनाजों का भारत का सबसे बड़ा उत्पादक है।
  • यह सोयाबीन, गेहूं, चना, मंूगफली और दालों का प्रमुख उत्पादक है। राज्य का तेजी से विकसित हो रहा कृषि क्षेत्र सशक्त एवं लाभदायी कृषि-प्रसंस्करण इकाइयों की सफल स्थापना के लिए मौका पैदा करता है।
  • राजस्थान भारत का तीसरा सबसे बड़ा पशुधन संपन्न राज्य है। देश के कुल दूध उत्पादन में इसका 11 प्रतिशत से अधिक, मांस उत्पादन में 30 प्रतिशत एवं ऊन उत्पादन में 40 फीसदी का योगदान है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org