औषधि एवं रसायन Drugs and Chemicals

निश्चेतक (Anaesthetic): निश्चेतक औषधियों का प्रयोग मुख्यतः संवेदना को कम करने के लिये किया जाता है। निश्चेतक का प्रयोग सबसे पहले विलियम मोरटन ने 1846 ई० में डाइ इथाइल ईथर के रूप में किया था। इसके बाद 1847 में जेम्स सेम्पसन ने क्लोरोफार्म की निश्चेतक के रूप में प्रयोग किया। कुछ प्रमुख निश्चेतक हैं- डाइ इथाइल ईथर, क्लोरोफॉर्म, सल्फोनल, वेरोनल, क्लोरो प्रोपेन, कोकीन, डायजापाम, पेन्टोथल सोडियम, हेलोथेन, नाइट्रस ऑक्साइड आदि।

एन्टीबायोटिक्स (Antibiotics): एन्टीबायोटिक्स औषधियाँ अत्यन्त सूक्ष्म जीवाणुओं मोल्डस (Moulds), कवक (Fungi) आदि से बनायी जाती है। ये औषधियाँ अन्य दूसरे प्रकार के जीवाणुओं को मारती हैं और उनकी वृद्धि को रोकती हैं। अलक्जेंडर फ्लेमिंग (Alexander Flaming) ने, 1929 में पहली एन्टीबायोटिक औषधि पेनीसिलीन (Penicillin) का आविष्कार किया जिसके द्वारा विशेष प्रकार के जीवाणुओं को नष्ट किया जा सकता था। कुछ महत्वपूर्ण एन्टीबायोटिक औषधियाँ निम्नलिखित हैं- पेनीसिलीन, टेट्रासाइक्लिन, सेफेलोस्प्रिन्स, स्ट्रेप्टोमाइसिन, जेन्टामाइसिन, रिफामाइसिन, क्लोरोमाइसिटीन आदि।

एन्टीसेप्टिक (Antiseptics): एनटीसेप्टिक औषधियाँ सूक्ष्म जीवाणुओं को मारने एवं उनकी वृद्धि को रोकने में सहायक होती है। यह रक्त को दूषित होने से रोकने व घाव (wounds) आदि भरने में विशेष रूप से सहायक होती है। प्राचीन काल से ही सिरका (vinegar) तथा सिडार तेल (Cedar’s oil) का प्रयोग घावों आदि के उपचार में होता आ रहा है। आधुनिक काल में एन्टिसेप्टिक औषधियाँ तैयार करने वालों में सेमिलवीस (semrnelvveis), लिस्टर (Lister) व कोच (Koch) आदि का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है। कुछ महत्वपूर्ण एन्टिसेप्टिक औषधियाँ निम्नलिखित हैं- आयोडीन, हाइपोक्लोरस अम्ल, इथाइल ऐल्कोहॉल, फिनॉल, हेक्साक्लोरोफीन, फॉर्मेल्डीहाइड, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड, एक्रीफ्लेविन आदि।

एन्टीपायरेटिक्स (Antipyretics): एनटीपायरेटिक्स का प्रयोग शरीर दर्द व बुखार उतारने में किया जाता है। कुछ महत्वपूर्ण एन्टीपायरेटिक औषधियाँ निम्नलिखित हैं- ऐस्पीरिन, क्रोसीन, फिनैसिटिन, पायरोमिडीन, आदि।

सल्फा ड्रग्स (Sulpha Drugs): सल्फा ड्रग्स या सल्फा औषधियों में मुख्य रूप से सल्फर और नाइट्रोजन होते हैं। इस प्रकार की औषधियाँ कुछ जीवाणुओं के प्रति अत्यंत प्रभावी होती है। कुछ सल्फा औषधियों का प्रयोग जानवरों के लिये भी किया जाता है। सबसे पहली सल्फा औषधि सल्फानिलमाइड (sulphanylmide) 1908 ई० में बनायी गई थी। कुछ महत्वपूर्ण सल्फा औषधियाँ निम्नलिखित हैं– सल्फानिलमाइड, सल्फाडायजीन, सल्फापिरीडीन, सल्फाथायोजाल आदि।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org