निशानेबाज़ी विश्व कप 2019: भारत के सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी ने जीता स्वर्ण पदक
दिल्ली में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में बुधवार का दिन स्वर्णिम सफलता लेकर आया
भारत के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिश्रित वर्ग में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने में सफलता पाई। सौरभ औन मनु की जोड़ी ने फाइनल में 483.4 अंक के साथ चीन के निशानेबाजो को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक देश के नाम किया। सौरभ का मौजूदा प्रतियोगिता में ये दूसरा स्वर्ण है। इससे पहले उन्होने 10 मीटर एयर पिस्टल के व्यक्तिगत स्पर्धआ में भी स्वर्ण अपने नाम किया था।