Most Repeat General Science GK
|| SCIENCE GK / इन्हें रट लें ||
1. सार्स क्या है?
(A) विषाणु द्वारा फैलने वाली बीमारी
(B) जीवाणु द्वारा फैलने वाली बीमारी
(C) चूहे के पिस्सू से फैलने वाली बीमारी
(D) मच्छर से फैलने वाली बीमारी
Answers : विषाणु द्वारा फैलने वाली बीमारी
2. निकट दृष्टी-दोष में किस लेंस का प्रयोग होता है?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) बाईफोकल लेंस
(D) बेलनाकार लेंस
Answers : अवतल लेंस
3. दूर दृष्टि-दोष में किस लेंस का प्रयोग किया जाता है?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) बाईफोकल लेंस
(D) बेलनाकार लेंस
Answers : उत्तल लेंस
4. गुरुत्वाकर्षण का सिद्धान्त किसने दिया?
(A) न्यूटन
(B) आर्यभट्ट
(C) कैप्लर
(D) कोपरनिकस
Answers : न्यूटन
5. दही का जमना कौन-सी प्रतिक्रिया है?
(A) भौतिक प्रतिक्रिया
(B) रासायनिक प्रतिक्रिया
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answers : रासायनिक प्रतिक्रिया
6. ‘ऑप्टिकल फाइबर’ होता है?
(A) रेशम का बना हुआ
(B) कांच का बना हुआ
(C) उपर्युक्त दोनों से बना हुआ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answers : कांच का बना हुआ
7. शुष्क सेल में कैथोड का कार्य करता है
(A) कॉपर छड़
(B) जिंक छड़
(C) ग्रेफाइट छड़
(D) इनमें से कोई नहीं
Answers : ग्रेफाइट छड़
8. मानव शरीर में कौन-सा रक्त ग्रुप प्रायः अधिक पाया जाता है?
(A) A+
(B) B+
(C) AB+
(D) 0+
Answers : B+
9. मानव शरीर में कितनी हड्डी होती है?
(A) 200
(B) 206
(C) 300
(D) 306
Answers : 206
10. दूध की शुद्धता मापने वाला यंत्र कौन-सा है?
(A) लेक्टोमीटर
(C) स्पेक्ट्रोमीटर
(B) एक्टिनोमीटर
(D) पेडोमीटर
Answers : लेक्टोमीटर
11. “सिनेबार” किसका प्रमुख अयस्क है?
(A) लोहा
(B) पारा
(C) चाँदी
(D) ताँबा
Answers : पारा
12. किस रोग के प्रतिरोध के लिए बी० सी० जी० का टीका दिया जाता है?
(A) चेचक
(B) पोलियो
(C) टी० बी०
(C) हैपेटाइटिस
Answers : टी० बी०
13. स्त्रियों और बच्चों की आवाज तीखी होती है। इसका कारण है
(A) उच्च आवृति
(B) उच्च आयाम
(C) कमजोर स्वर तंतु
(D) निम्न आवृति
Answers : उच्च आवृति
14. गुब्बारे में कौन-सी गैस प्रयुक्त की जाती है?
(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) ऑक्सीजन
(D) ऑर्गन
Answers : हीलियम
15. मूत्र का पीला रंग निम्न में से किसके कारण होता है?
(A) यूरोक्रोम
(B) रुधिर
(C) कोलेस्ट्रॉल
(D) बाइल
Answers : यूरोक्रोम
16. ब्लीचिंग पॉउडर या विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) Cacl20CI
(B) CaOCl2
(C) CaOCI
(D) Ca00Cl
Answers : CaOCl2
17. फाउंटेन पेन का अविष्कारक कौन था?
(A) फ्रैंकलिन
(B) एयरमैन
(C) लीडमैन
(D) वाटरमैन
Answers : वाटरमैन
18. ‘जेनेटिक कोड’ की खोज किसने की?
(A) विलयम हार्वे
(B) हरगोविंद खुराना
(C) लुई पाश्चर
(D) एफ. वेंटिंग
Answers : हरगोविंद खुराना
19. किसे “भारी जल” कहा जाता है?
(A) बर्फ
(B) ड्यूटोरियम ऑक्साइड
(C) आसुत जल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answers : ड्यूटोरियम ऑक्साइड
20. सोडियम कार्बोनेट का व्यपारिक नाम क्या है?
(A) धोने का सोडा
(B) खाने का सोडा
(C) कास्टिक सोडा
(D) सिन्दूर
Answers : धोने का सोडा
21. किस तत्व के कारण मनुष्य में । एनीमिया होता है?
(A) आयोडीन
(B) कैल्शियम
(C) आयरन
(D) पोटैशियम
Answers : आयरन
22. खाने का सोडा (Baking Soda) का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) K2CO3
(B) NaHC03
(C) Na2CO3
(D) Na2SO4
Answers : NaHC03
23. जल का हिमांक (Freezing Point) है
(A) 4°C
(B) 0°C
(C) 100°C
(D) -4°C
Answers : 4°C
24. कपास के पौधे के किस भाग से कपास का रेशा निकाला जाता है?
(A) जड़
(B) पत्तियाँ
(C) तने
(D) बीज
Answers : बीज
25. लार की प्रकृति कैसी होती है?
(A) निष्प्रभावी
(B) अम्लीय
(C) क्षारीय
(D) उभयधर्मी
Answers : अम्लीय
26. किसी लेंस की क्षमता किससे व्यक्त की जाती है?
(A) वॉट में
(B) डाइऑप्टर में
(C) जूल में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answers : डाइऑप्टर में
27. निम्नलिखित में से किसे ‘किसानों का मित्र’ कहा जाता है?
(A) सूअर
(B) गाय
(C) कुत्ता
(D) केंचुआ
Answers : केंचुआ
28. डायनासोर किस कशेरुकी वर्ग से सम्बंधित थे?
(A) मत्स्य
(B) पक्षी
(C) रेप्टाइल्स
(D) स्तनधारी
Answers : रेप्टाइल्स
29. एक “प्रकाश वर्ष” (Light Year) है
(A) समय का मात्रक
(B) दुरी का मात्रक
(C) तीव्रता का मात्रक
(D) सूर्य से उत्सर्जित प्रकाश का मापन
Answers : दुरी का मात्रक
30. एक प्रकाश वर्ष बराबर कितना होता है?
(A) 9.46×10^15 m
(B) 9.46×10^13 m
(C) 9.46×10^10 m
(D) 9.46×10^8 m
Answers : 9.46×10^15 m
31. मियादी बुखार (Typhoid) से हमारे शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है?
(A) फेफड़ा
(B) तिल्ली
(C) यकृत
(D) आंते
Answers : आंते
32. पादपों में जल के परिवहन का कार्य कौन करता है?
(A) कार्टेक्स
(B) कैम्बियम
(C) फ्लोएम
(D) जाइलम
Answers : जाइलम
33. बर्फ जल पर तैरती है, क्योंकि –
(A) यह ठोस होती है।
(B) इसका घनत्व जल से अधिक होती है।
(C) इसका घनत्व जल के घनत्व से कम होती है।
(D) जल में कुछ विशिष्ट खनिज होते हैं।
Answers : इसका घनत्व जल के घनत्व से कम होती है।
34. प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है, उसके –
(A) वेग द्वारा
(C) तरंग-धैर्य द्वारा
(B) आयाम द्वारा
(D) आवृति द्वारा
Answers : तरंग-धैर्य द्वारा
35. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन घाव को भरने में सहायक होता है?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन C
(C) विटामिन B
(D) विटामिन K
Answers : विटामिन K
36. गाय का गर्भकाल कितने दिनों का होता है?
(A) 280 दिन
(C) 330 दिन
(B) 300 दिन
(D) 340 दिन
Answers : 280 दिन
37. सर्पदंश से शरीर का कौन-सा भाग प्रभावित होता है?
(A) मस्तिष्क
(B) तंत्रिका तंत्र
(C) फेफड़ा
(D) हृदय
Answers : तंत्रिका तंत्र
38. पीतल किसकी मिश्रधातु है?
(A) ताँबा + टिन ।
(B) ताँबा + एल्युमिनियम
(C) ताँबा + जस्ता
(D) ताँबा + लोहा
Answers : ताँबा + जस्ता
39. प्रेशर कूकर में खाना जल्दी पाक जाता है, क्योंकि –
(A) प्रेशर कूकर के अंदर दाब कम होता है।
(B) प्रेशर कूकर के अंदर दाब अधिक होता है।
(C) प्रेशर कूकर के आकार के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answers : प्रेशर कूकर के अंदर दाब अधिक होता है।
40. एमीटर (Ammeter) से क्या मापा जाता है?
(A) विद्युत धारा
(B) विभवांतर
(C) वायु की चाल
(D) उच्च ताप
Answers : विद्युत धारा
41. ध्वनि का वेग सबसे ज्यादा किसमें होता है?
(A) जल में
(B) निर्वात में
(C) इस्पात में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answers : इस्पात में
42. वायुमण्डलीय दाब मापने का पैमाना है –
(A) मैनोमीटर
(B) लैक्टोमीटर
(C) हाइग्रोमीटर
(D) बैरोमीटर
Answers : बैरोमीटर
43. अमीबा में कुल कितने शैल (कोशिका) होते हैं?
(A) तीन
(B) दो
(C) एक
(D) चार
Answers : एक
44. रेफ्रीजरेटर में कौन-सी गैस शीतलन करता है?
(A) अमोनिया
(B) फ्रीआन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन
Answers : फ्रीआन
45. इलेक्ट्रान के खोज कर्ता हैं –
(A) जे. जे. थॉमसन
(B) रदरफोर्ड
(C) जेम्स चैडविक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answers : जे. जे. थॉमसन
46. निम्नलिखित में से किसे “भविष्य की धातु” कहा जाता है?
(A) स्टील
(B) ताम्बा
(C) लोहा
(D) टायटेनियम
Answers : टायटेनियम
47. हीटर के तार किस चीज के बने होते हैं?
(A) ताम्बा
(B) टंगस्टन
(C) नाइक्रोम
(D) एल्युमिनियम
Answers : नाइक्रोम
48. लोहे का जंग लगने से उसका भार
(A) बढ़ता है
(B) घटता है।
(C) अपरिवर्तित रहता है।
(D) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा
Answers : बढ़ता है
49. एड्स (AIDS) रोग किससे फैलता है?
(A) बैक्टरिया से
(B) वायरस से
(C) मच्छर से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answers : वायरस से
50. ‘कसीस का तेल’ कहलाता है –
(A) नाइट्रिक अम्ल
(B) हैड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल
Answers : सल्फ्यूरिक अम्ल
51. “मृग मरीचिका” बनने का कारण है –
(A) प्रकाश का व्यक्तिकरण
(B) प्रकाश का विवर्तन
(C) प्रकाश का ध्रुवण
(D) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
Answers : प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
52. एलिसा परीक्षण किसके लिए निर्देशित है?
(A) AIDS
(B) टाइफाइड
(C) पोलियो
(D) कैंसर
Answers : AIDS
53. परमाणु बेम की खोज किसने की थी?
(A) औटो हान
(C) एडिसन
(B) अल्बर्ट आइंस्टीन
(D) रदरफोर्ड
Answers : औटो हान
54. डॉ. सी. वी. रमन को किस विषय में नोबेल पुरस्कार मिला?
(A) साहित्य
(B) औषधि विज्ञान
(C) भौतिकी
(D) रसायनशास्त्र
Answers : भौतिकी
55. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन जल में विलय होता है?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन E
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
Answers : विटामिन C
56. डायनमाइट का अविष्कार किसने किया था?
(A) एल्फ्रेड बर्नार्ड नोबेल
(B) इमैनुएल स्वीडेनबर्ग
(C) चार्ल्स डी गियर
(D) ओलास रुडबेक
Answers : एल्फ्रेड बर्नार्ड नोबेल
57. लाल रुधिर कणिकाओं (RBC) का निर्माण कहाँ होता है?
(A) वृक्कों में
(B) अस्थिमज्जा में
(C) यकृत में
(D) तिल्ली में
Answers : अस्थिमज्जा में
58. मधुमेह रोग किसकी कमी से होता है?
(A) इन्सुलिन
(B) प्रोटीन
(C) वसा
(D) विटामिन
Answers : इन्सुलिन
59. दूध के फटने पर कौन-सा एसिड उत्पन्न होता है?
(A) टार्टरिक एसिड
(B) बटग्रिक एसिड
(C) लैक्टिक एसिड
(D) एसिटिक एसिड
Answers : लैक्टिक एसिड
60. पृथ्वी पर उपलब्ध सबसे कठोरतम पदार्थ क्या है?
(A) प्लेटिनम
(B) हीरा
(C) स्फटिक
(D) सोना
Answers : हीरा