. गर्म रंगीन पानी की बोतल के ऊपर यदि ठंडे पानी की बोतल उल्टी रखी जाये तो हम देखते हैं कि रंगीन पानी ऊपर की बोतल में चढ़ने लगता है,क्यों?
पानी को गरम करने पर उसका भार कम होने लगता है। भार कम होने के कारण ही(हल्का होने के कारण) जब रंगीन गरम पानी की बोतल के ऊपर ठंडे पानी की बोतल उल्टी की जाती है तो रंगीन पानी बोतल में ऊपर चढ़ने लगता है।