सर्दियों के दिनों में हमारे मुँह से भाप क्यों निकलती है?
सर्दियों के दिनों में बच्चे अक्सर मुँह से भाप निकालने का खेल खेलते हैं। सर्दियों में हमारे वातावरण का तापमान शरीर की तुलना में बहुत कम होता है जब बाहरी वातावरण का तापमान औसत बिंदु से भी कम होता है अर्थात नमी अधिक मात्रा में होती है तब हम मुँह से या नाक से हवा बाहर निकालते है तो शरीर से निकलने वाली हवा का तापमान अधिक होता है तथा बाहरी वातावरण का तापमान कम होने से यह संघनित होने लगती है तथा भाप के रूप में दिखाई देती है।