रात्रि में तारे हमें टिमटिमाते हुये प्रतीत होते है किन्तु चन्द्रमा टिमटिमाता हुआ प्रतीत नहीं होता। क्यों?
चन्द्रमा तारों की तुलना में आकार में बड़ा होता है तथा आँख के आकार की तुलना में कई किरणें भेजता है। अतः किरणों की संख्या में होने वाले परिवर्तन का आँख पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ता है अतः चन्द्रमा टिमटिमाता हुआ प्रतीत नहीं होता है।