जब हम नायलान अथवा ऊनी कपड़ों को शरीर से उतारते है तो हमारे शरीर के बाल क्यों खड़े हो जाते है?
जब नायलॉन अथवा ऊनी कपड़ों को शरीर से उतारते है तो ये कपड़े हमारे शरीर से रगड़ खाते है। शरीर की त्वचा व कपड़ों के आपस में रगड़ खाने से उन पर विपरीत आवेश आ जाते है, जिससे कारण कपड़े व शरीर की त्वचा एक दूसरे को आकर्षित करते हैं जिससे शरीर के बाल खड़े हो जाते हैं।