कम्बल को डंडे से मारने पर धुल क्यों उड़तीं है?
जब हम कम्बल पर डंडा मारते है तो कम्बल आगे की ओर गति करता है, धूल के कण जड़त्व के कारण अपने स्थान पर रह जाते है इस प्रकार कम्बल एवं धूल के कण अलग-अलग हो जाते है तथा धूल नीचे की ओर गिरने से उड़ती हुई प्रतीत होती है।