एस्किमो लोग बर्फ की दोहरी दीवारों के मकान में कैसे रह लेते हैं?
बर्फ की दोहरी दीवारो के मध्य हवा भरी होती है। हवा ऊष्मा की कुचालक है, अतः दीवार के अन्दर और बाहर ऊष्मा का आदान-प्रदान नहीं होने देती। इस प्रकार मकान के अन्दर का ताप बाहर की तुलना में अधिक बना रहता है तथा एस्किमो लोगों की शीत से रक्षा हो जाती है।