आकाश गंगा क्या है?
आकाश गंगा तारो का एक समूह है |हमारी आकाश गंगा का नाम मिल्की वे गेलेक्सी है|इसमें 200 अरब से भी अधिक तारे है|ये तारे हमसे अत्यंत दूर है|जिन्हें हम एक एक अलग रूप से या केवल आँखों से नही देख सकते|इनसे आने वाला प्रकाश चमकते धुधलेपन का रूप ले लेता है| इस चमक को लोगो द्वारा प्राचीन काल से ही देखा गया था|प्राचीन मिस्त्र वासी इसे आत्माओं का मार्ग कहते थे|