रुई में स्प्रिट लेकर हाथ पर लगाने से हमें उस जगह अधिक ठंडक महसूस क्यों होती है?
रुई में स्प्रिट लेकर हाथ पर लगाने से हमें अधिक ठंडक महसूस होने का कारण स्प्रिट का तेजी से वाष्पीकरण है। अधिक तेजी से वाष्पीकरण होने से वह उस भाग की ऊष्मा भी तेजी से लेता है जो इसके संपर्क में है। अतः उस विशेष भाग का तापक्रम गिरने से वहाँ ठंडक महसूस होने लगती है।