टेलीफोन में आवाज कैसे सुनाई देती है?
टेलीफोन के माउथपीस में जब कोई बोलता है तो ध्वनि माउथपीस के अन्दर के धातु के पतले टुकड़े से टकराती है जिससे प्रतन्तु के थोड़ा दब जाने के कारण कार्बन के कण एकत्र हो जाते है। जब कार्बन के कण एकत्र होते हैं तब विद्युत धारा उसमें से आसानी से प्रवाहित हो जाती है यह विद्युत धारा तारों द्वारा अभिग्राही तक पहुँचती है। धारा प्रवाहित होने पर अभिग्राही में लगा विद्युत चुम्बक अभिग्राही में ही लगे धातु के गोल टुकड़े को आकर्षित करते है जिससे उसमें कम्पन्न उत्पन्न होता है यह कम्पन्न हमें आवाज के रूप में सुनाई देते हैं।