चन्द्रमा पर वायु मंडल क्यों नहीं है?

पृथ्वी के वायु मंडल में उपस्थित सभी गैसों के अणुओं का माध्य तापीय वेग पृथ्वी तल से पलायन वेग 11.2 किमी/सेकण्ड से कम होता है। अतः गैसें पृथ्वी से पलायन नहीं कर पातीं। चन्द्र तल से पलायन वेग का मान 2.4 किमी/सेकण्ड है। सभी गैसों से अणुओं जा माध्य तापीय वेग 2.4 किमी/सेकण्ड से अधिक है। अतः गैसें चन्द्रमा पर न ठहरकर उसके वातावरण से पलायन कर जाती हैं। फलस्वरूप चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
sr7themes.eu.org