हारमोनियम व सितार की ध्वनि को हम कैसे पहचानते हैं?
हारमोनियम और सितार को साथ-साथ बजाने पर उसमें मूल स्वरक तो एक ही उत्पन्न होता है परन्तु उनके अभिस्वरकों में भिन्नता होती है इस कारण हम दोनों वाद्य यंत्रों में उत्पन्न ध्वनियों को अलग-अलग पहचान लेते हैं।