शुष्क सैल अक्सर रखे-रखे ही खराब क्यों हो जाते हैं?
शुष्क सेल में एनोड के लिये कार्बन की छड़ तथा कैथोड़ के लिये जस्ते की छड़ का उपयोग किया जाता है जस्ता एकदम शुद्ध नहीं होता है इसमें लोहा, कार्बन आदि धातुओं की अशुद्धियाँ होती है जो कि छोटे-छोटे एनोड का कार्य करती है। इस प्रकार सेल की भीतर ही लघुपरिपथ बन जाता है जिससे सैल काम में नहीं होने पर भी इस प्रकार की क्रिया होती रहती है। जिससे विद्युत व्यर्थ में खर्च होती रहती है। जस्ता में अशुद्धि के कारण ऊर्जा व्यर्थ जाती है इसलिए सेल की उपयोगिता धीरे-धीरे कम होने लगती है।