खानों में दूषित गैस की सुचना देने वाले यंत्र द्रव्य के किस गुण पर आधारित है?
खानों में दूषित गैस की सूचना देने वाला यंत्र द्रव्य के विसरण के गुण पर आधारित है। गैसों में कणों की एक दूसरे में समांग होने की इस प्रवृति को विसरण कहते हैं तथा इस विसरण के गुण के कारण ही खानों में फैलने वाली गैस का पता चलता है।