खानों के दोनों सिरों पर चिमनिया क्यों लगाई जाती है?
खानों में संवातन करने के लिये दोनों ओर चिमनियां लगाईं जाती है। चिमनी के एक सिरे पर चिमनी के नीचे आग जला देते है अथवा निकास पंखे लगा देते |है जिससे दूसरे सिरे से हवा इसकी ओर बहने लगती है। हवा को खींचकर बाहर निकालने के लिये ही चिमनियों का प्रयोग किया जाता है।